A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

महुदा इंटर महाविद्यालय में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं अनियमितता को लेकर दिए गए आमरण अनशन

महुदा : महुदा इंटर महाविद्यालय में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं अनियमितता को लेकर दिए गए आमरण अनशन को 9 सूत्री मांगो पर धनबाद एसडीओ के प्रतिनिधि के द्वारा कार्यवाई करने के लिखित आश्वासन पर अनशन को समाप्त कर दिया गया और 13 दिसंबर को एक बैठक कर कार्यवाई की दिशा में वार्ता था, किन्तु विधायक, जिप अध्यक्ष, एडीओ के प्रतिनिधि सह अंचलाधिकारी व ग्रामीणों के समक्ष अनशनकारियों के प्रतिनिधिमंडल व सचिव के बीच वाद विवाद के बीच अचनाक कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अचानक अनशनकारियों के ऊपर हमला कर दिया गया। जिससे ग्रामीण एवं प्रतिनिधिमंडल बाहर आ गए और फैसला नहीं हो पाया। वहीं उत्पन्न मामले को लेकर एसडीओ कार्यवाई के सभागार में अंतिम फैसला तमाम शाखी निकाय के समक्ष किया जायेगा। लेकीन इधर अनशनकारियों ने 7वे दिन भी धरना पर अड़े हैं, कि जबतक कार्यवाई नहीं होती तबतक धरना जारी रहेगा। इधर रविवार को आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह लोस. के रामा शंकर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर महतो, बाघमारा जिप सदस्य, सुबोध भारती, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, भोला प्रामाणिक सहित अन्य ने धरना दे रहे प्रो. सुरेश रजक, एवं द्वारपाल से मिले एवं अपना समर्थन दिए।

इस दौरान रामाशंकर तिवारी ने कहा कि ये एक शिक्षण संस्थान और यहाँ जिस तरह से लगातार अखबारों के माध्यम से जानकारी मिल रहा हैं कि इंटर महाविद्यालय में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं अनियमितता को लेकर संस्थान के ही शिक्षकेतर कर्मी व स्टाफ आरोप लगा रहे हैं, यहाँ तक की अगर कोई भी कर्मी भ्रस्टाचार को लेकर आवाज उठाते हैं, तो उन्हें बेवजह गलत आरोप लगाकर बिना जैक निग़म को बर्खास्त किया जाता हैं। मैं जिला प्रशासन एवं विभाग से मांग करते हैं कि बर्खास्त किये गए तमाम लोगों को अविलम्ब कार्यग्रहन और उनकी तमाम मांगो को जो लिखित कार्यवाई का आश्वासन दिए हैं, उन पर कार्यवाई हो। शिक्षण संस्थान में राजनितिकरण हावी हैं, वह ख़त्म किया जाए। अगर उनके साथ वादाखिलाफ़ी होती हैं तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसकी तमाम जिम्मेवारी जिला प्रशासन व प्रबंधन की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!