
ग्राम पंचायत महेवा में भूमि संख्या 798 सरकारी नाली पर प्रापर्टी डीलर द्वारा कब्जे करने की हुई मुख्यमंत्री से शिकायत ।
एक और नवागत जिलाधिकारी जहां श्रावस्ती माडल पर कब्जे खाली कराने का प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रापर्टी डीलर अपने लाभ के लिए सरकारी भूमि को भी कब्जा करने में नहीं चूक रहे हैं।
राजस्व विभाग की नाप जोख के बाद भी नहीं मान रहे प्रापर्टी डीलर जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की हुई है देखना यहहै कि क्या सरकारी कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं
संवाददाता- राघवेंद्र सिंह






