दरभंगाबिहार

माँ श्यामा महोत्सव 2026 के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

दरभंगा में माँ श्यामा महोत्सव 2026 को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, विद्वत गोष्ठी, कवि गोष्ठी और डॉक्यूमेंट्री निर्माण पर सहमति।

दरभंगा, 12 जनवरी, 2026। माँ श्यामा महोत्सव 2026 के भव्य एवं सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के सांस्कृतिक, बौद्धिक और साहित्यिक पक्षों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि माँ श्यामा महोत्सव के अवसर पर विद्वत गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कराया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य श्री उज्ज्वल कुमार ने सुझाव दिया कि देश के प्रतिष्ठित विद्वानों एवं ख्यातिप्राप्त कवियों को आमंत्रित कर इन गोष्ठियों का आयोजन किया जाए, जिससे महोत्सव की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सके।

माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष कुमार पासवान ने विद्वानों द्वारा प्रस्तुत आलेखों एवं कवियों की रचनाओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर जिलाधिकारी सहित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। साथ ही विद्वत गोष्ठी के संयोजक के रूप में डॉ. मित्रनाथ झा तथा कवि गोष्ठी के संयोजक के रूप में डॉ. अमलेंदु शेखर पाठक को नामित किए जाने पर भी सहमति बनी।

जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री सलीम अख्तर, नजारत उप समाहर्ता श्री पवन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री चंदन कुमार सहित आयोजन समिति एवं माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!