
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज स्थित नगर पंचायत बढ़नी चाफा में मां बलुआ समय माता मंदिर में हिंदू नववर्ष और नवरात्र के शुभारंभ पर विशेष आयोजन हुआ। रविवार शाम को धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में 21,000 दीपों का भव्य दीपोत्सव किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन
के साथ किया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। उन्होंने मां भगवती जागरण और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह पहला ऐसा आयोजन है, जो पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह की प्रेरणा से किया गया।
पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मां देवी के स्थान पर 30 हजार दीप जलाए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 21 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई।










