
बुरहानपुर म.प्र । माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओ को समूह मे 30 हज़ार से लेकर 1 लाख तक लोन दिए जाते है। समय पर वसूली ना देने पर कर्मचारी महिलाओं से अभद्रता करते है ऐसी कई शिकायतें पूर्व मे भी देखने मे आ चुकी है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे कांग्रेस नेताओं के साथ सैकड़ो की संख्या मे महिलाए पहुंची महिलाओ नें कहा की अधिकांक्ष महिलाए पावर लूम की मज़दूरी करने वाली है और पावरलूम के काम कुछ ठीक नही चल रहे है।जिस्से उन्हे आर्थिक तंगी से जुंजना पड़रहा है। महिलाओ ने आरोप लगाया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गलत तरीके से वसूली करते है महिलाओ ने बताया की वसूली समय से ना देने पर घर का सामान ले जाने की धमकी देते है कहते की आधार कार्ड बंद कर देंगे घर का सामान ले जायगे और इनके कर्मचारी गाली गलोच करते है कई बार नौबत तो हाथा पाई तक पर आ जाती है।
इस सम्बंध मे कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने भी अफसरों से चर्चा की हर्षित ठाकुर ने अधिकारियो से निवेदन किया की इस तरह वसूली करना गलत है फाइनेंस कंपनी पर कार्यवाही करे।
कांग्रेस के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा की हमने संयुक्त कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया है और उनसे आग्रह किया है कि इसका निरंकरण करे आगे कहा की अगर फाइनेंस कंपनी इस तरह का व्यवहार बंद नही करती है तो हम उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज़ कराएगे और महिलाओ से कहेगे कि इनको वसूली ना दे हमारे शहर की महिलाओ से इस तरह का व्यवहार हम बर्दाश्त नही करेंगे। एमआईएम के ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट ज़हीर उद्दीन,सचिव मोहम्मद इमरान,समाजसेवी एडवोकेट हनीफ,नबील और कई अन्य लोग
भी महिलाओं के साथ पहुँचे थे।



