A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

माडा (MADA) की जलापूर्ति दो दिन रहेगी बाधित, बुधवार से होगी बहाल

धनबाद
कतरास। माडा (MADA) के उपभोक्ताओं को अगले दो दिनों तक जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। कतरास-तोपचांची झील से आने वाली मुख्य पाइपलाइन में वाल्व लगाने का महत्वपूर्ण कार्य जारी रहने के कारण, विभाग ने सोमवार और मंगलवार को जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की है।
⚠️ कौन-कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित?
जलापूर्ति बाधित होने से मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित होंगे:
* शक्ति चौक
* तेतुलमारी
* सिजुआ
* कतरास
* अंगार पथरा
जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाल्व लगाने का कार्य पूरा होते ही, बुधवार से सभी प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।
🙏 उपभोक्ताओं से अपील
जल विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन दो दिनों के लिए आवश्यक पानी का भंडारण कर लें और पानी के अनावश्यक उपयोग से बचें ताकि संकट की स्थिति से निपटा जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!