
झरिया: सुदामडीह थाना अंतर्गत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिशु को रिभर साइड दो लाइन के समीप नाले के पास झाड़ी में फेंककर चली गई। इसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं नवजात के शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लोग आशंका जता रहे थे कि कहीं कोई बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म दिया है और लोकलाज के भय से उसे फेंक दिया है या किसी मां ने बच्चे को जन्म दिया हो और नवजात की मौत हो जाने पर शव को फेंक दिया हो।







