
“वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर”

“कोटड़ा” बाहुल्य क्षेत्र कोटडा की ग्राम पंचायत मामेर और महाद में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें आमजन के कार्य का निस्तारण किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी कोटडा, तहसीलदार कोटडा, राम किशन मीणा, सहायक विकास अधिकारी, कालूराम सांख्यिकी विभाग, प्रेमजी, मामेर सरपंच मिरखाराम, मामेर ग्राम विकास अधिकारी, महाद सरपंच,पंचायत समिति सदस्य रमेश जी, महाद ग्राम विकास अधिकारी बलवीर मगलता व भेरूलाल स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।





