A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

“मिशन पहल अभियान”:कपरतुंगा स्कूल मे गुंजा साइबर जागरूकता का सन्देश

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 13 सितंबर 2025/सारंगढ़-बिलाईगढ़//पुलिस चौकी कनकवीरा एवं साइबर सेल सारंगढ़ की संयुक्त टीम ने शनिवार को मिशन पहल अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम कपरतुंगा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के आदेश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर, साइबर सेल सारंगढ़ के स.उ.नि. रामकुमार मानिकपुरी एवं टीम सदस्यों सहित चौकी स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि—

किसी को भी कॉल पर ओटीपी या बैंक विवरण साझा न करें।

बिना सत्यापन के कोई ऐप डाउनलोड न करें और न ही उसमें पैसा भेजें।

पुलिस, सीबीआई या अन्य एजेंसियां कभी फोन पर ऑनलाइन गिरफ्तारी (डिजिटल अरेस्ट) नहीं करतीं।

अजनबियों से वीडियो कॉल न लें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

अपने बैंक खाते को किराए पर देकर आसान पैसों के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि यह साइबर अपराध से जुड़ा हो सकता है।

साथ ही बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करते समय सतर्क रहने, गुड टच-बैड टच, जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल प्राचार्य श्री कुशल चंद पटेल तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!