
मिश्री मठ में पच दिवसीय पूर्णिमा महोत्सव का भव्य समापन ,
पूज्य शिव शंकर गिरी का सम्मान महामंडलेश्वर बनाने का अनुरोध
हरिद्वार 8 नवंबर धर्म, भक्ति और अध्यात्म की नगरी हरिद्वार में मिश्री मठ में आयोजित आज पंच दिवसीय पूर्णिमा महोत्सव का समापन हुआ इस अवसर पर पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी ने आवाह्न अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूज्य श्री शिव शंकर गिरी जी का गर्म जोशी से स्वागत और सम्मान किया।
शिव शंकर गिरी ने बताया करौली शंकर महादेव को स्वयं ब्रह्म स्वरूप। आज पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव ने जीवन के प्रति एक महत्वपूर्ण दर्शन प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता यश वैभव और संस्कार की प्राप्ति के लिए हमें परिवार को छोड़ना नहीं है और संसार को त्यागना भी नहीं है उन्होंने कहा हमारे जीवन में परिवार व समाज से बढ़कर कोई नहीं क्योंकि परिवार से व्यक्ति को हौसला मिलता है और समाज में पहचान।
आज समापन के दौरान पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव ने आगे होने वाले महोत्सव के बारे में भी जानकारी दें उन्होंने कहा कि अगला महोत्सव वृंदावन में होगा फोन करो करौली शंकर महादेव सदैव राष्ट्रवाद संस्कृत वर्ड और समन्वयवाद का प्रचार प्रसार करते रहते हैं राष्ट्र को रोग, शोक मुक्त करने के विराट संकल्प को धरातल पर उतारने का कार्य भी करते हैं
।





