
मीरजापुर थाना चुनार पुलिस द्वारा अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना से सम्बन्धित ₹ 20 हजार का इनामियाँ पाँचवाँ अभियुक्त गिरफ्तार 
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामियाँ/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष गण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक: 06.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक चुनार-विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान जरिए मुखबिर वांछित/इनामियाँ अभियुक्त के थाना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुई हाइवे अण्डरपास से ₹ 20 हजार के इनामियाँ अभियुक्त-पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल पुत्र अर्जुन पटेल निवासी बसाढ़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा०न्यायालय/जेल भेजा गया।अष्टधातु की वेणुगोपाल की मूर्ति चोरी की उपरोक्त घटना में पूर्व में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा अष्टधातु की मूर्ति वजन करीब 15 किग्रा को बरामद किया जा चुका है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल पुत्र अर्जुन पटेल निवासी बसाढ़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-49 वर्ष पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0-193/2025 धारा-16 प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904, धारा-25 प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 व धारा 317 (2), 317 (5) बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –ग्राम जमुई हाइवे अण्डरपास से, आज दिनांक: 06.12.2025 को समय 09:30 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-विजय शंकर सिंह । उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव, मुख्य आरक्षी सुमित सिंह व विनय राय ।














