
किसान भाईयों की अच्छी मेहनत के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की अच्छी पैदावार हुई है। लेकिन बाजार में मूंग के दाम एमएसपी से नीचे चल रहे हैं। ऐसे में किसानों की आस सरकारी खरीद पर टिकी है। चूंकि मूंग की खरीद 31 जुलाई तक होना निश्चित थी लेकिन बहुत से किसानो की मूंग रह गई थी किसान मूंग की तुलाई से वंचित न रहे।
इसलिए ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि को लेकर आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि की है।ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा।








