A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

मुख्य पाइपलाइन में लीकेज या वॉल्व क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल सूचना दें : कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे

स्वच्छ पेयजल आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जिलेवासियों से सार्वजनिक अपील

 

 

 

 

 

 

निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जलजनित बीमारियों जैसे हैजा, उल्टी-दस्त आदि के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिलेवासियों से जागरूकता एवं सहभागिता की अपील की है।
कलेक्टर श्रीमती भिडे ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में मुख्य पाइपलाइन में लीकेज दिखाई देता है अथवा वॉल्व/फिटिंग्स क्षतिग्रस्त पाई जाती हैं, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित नगरीय निकाय अथवा जल प्रदाय कार्यालय को दें, ताकि समय रहते मरम्मत कराई जा सके और दूषित जल की आपूर्ति को रोका जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जल वितरण नलिकाओं, वॉल्व चैंबर अथवा पाइपलाइन के साथ किसी भी प्रकार की अनाधिकृत छेड़छाड़ न की जाए, जिससे जल शोधन प्रक्रिया प्रभावित होती है और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ सकता है।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि जल स्रोतों के आसपास कचरा फेंकना या गंदगी करना दंडनीय अपराध है। इन क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि भूमिगत एवं सतही जल स्रोत प्रदूषण से सुरक्षित रहें।
अंत में कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने नागरिकों से अपील की कि वे सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए प्रशासन को समय पर सूचना दें, जिससे जिले में स्वच्छ पेयजल उपलब्धता और जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!