
तस्वीर आरोपी राहुल कुमार विमल की है।
मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर की करतूतफिर सुर्खियों में है। एक शिक्षिका ने साथी शिक्षक परमानसिक रूप से उत्पीड़न करने और घर में घुसकरअपने व अपने पति के साथ मारपीट करने के आरोपलगाए हैं। शिक्षिका ने इस बाबत आरोपी शिक्षक केखिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
पीडिता के परिवार ने आरोपी को मौके से ही पकड़करसिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। घायलशिक्षिका का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने पीड़िताकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है।आरोपी राहुल कुमार विमल बेसिक शिक्षा विभागमें सहायक अध्यापक होने के साथ-साथ मझोला मेंखुशहालपुर पुलिस चोकी के पास बतौर दंत चिकित्सकभी प्रैक्टिस करता है।
दोनों बेसिक शिक्षा विभाग के भैंसिया प्राथमिक स्कूल मेंतैनाततैनात
मामला मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिकविद्यालय भैंसिया से जुड़ा है। इस विद्यालय में तैनातशिक्षिका पारुल रानी अपने पति संजीव कुमार औरपरिवार के साथ सिविल लाइंस में आकाश रेजीरडेसीमें रहती हैं। पारुल का आरोप है कि उन्हीं के स्कूल मेंतैनात सहायक अध्यापक राहुल कुमार विमल पिछले 2वर्ष से उनका मानसिक शोषण कर रहा है।
रात में शिक्षिका के फ्लैट में घुसा, शिक्षिका और पति सेमारपीट
पारूल का आरोप है कि 11 नवंबर को रात करीब ४बजे जब वो आकाश रेजीडेंसी में अपने फ्लैट पर थीं।इसी दौरान शिक्षक राहुल उनके फ्लैट में जबरन घुसआया। इस दौरान उसने शिक्िका पासरूल और उनके पतिके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश भीकी। शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक राहुल विमल केहमले में वो गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके बाएं हाथमें इस हमले से काफी गहरी चोट आई है।
मेरा मानसिक शोषण कर रहा, डिप्रेशन की दवा खा रहीपारूल ने कहा- पिछले 2 साल से राहुल मेरा मानसिकशोषण कर रहा है। जिसकी वजह से मैं काफी लंबेसमय ये डिप्रेशन में हूं। मेरा डिप्रेशन का इलाज भीचल रहा है। आरोपी राहुल कुमार विमल मझोला थानाक्षेत्र में खुशहालपुर रोड पर रहने वाला है। यहीं अपनाएक प्राइवेट क्लीनिक भी चलाता है। जिसमें वो बतौरदंत चिकित्सक प्रैक्टिस करता है। आरोपी राहुल कुमारविमल की पत्नी भी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है।
पुलिस को सौपने से पहले जमकर की पिटाईशिक्षिका के घर में घुसकर हमला करने के आरोपी राहुलकुमार विमल की शिक्षिका के परिवार और पड़ोसियोंने जमकर पिटाई की। इस दौरान आरोपी ने कांच कागिलास तोड़कर शिक्षिका पर हमला भी कर दिया।जिसमें शिक्षिका को गंभीर चोट आई है। पिटाई करने केबाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले करदिया।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद



