

मुरादाबाद में एक युवक की लाश बुधवार को रेलवे ट्रैकपर पड़ी मिेली है। युवक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्रमें पीतल नगरी का रहने वाला था। वह जयपुर में रहकरबेल्ड़िंग का काम करता था।
जेब में मिले आधार कार्ड से पुलिस ने मृतक कीशिनाख्त संजीव निवासी पीतल नगरी के रूप में की है।पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।शव देखकर उन्होंने संजीव की शिनाख्त कर ली है।घटना कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नंगला पुलिस चौकीएरिया की है। यहां बुधवार सुबह एक युवक का शवरेलवे ट्रैक पर पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कोसूचना दी थी।पीतल नगरी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसका भाईसंजीव जयपुर में बेल्डर का काम करता था। एक दिनपहले ही वो जयपुर से घर आया था। 7 साल पहलेउसकी शादी हुई थी। संजीव के 2 बच्चे भी हैं। धर्मेंद्र नेपुलिस को बताया कि मंगलवार रात को किसी बात कोलेकर उसकी घर में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नशेकी हालत में वो घर से निकल गया था। सुबह पुलिस काफोन पहुंचा तो परिवार को संजीव की लाश मिलने कीजानकारी हुई।
संजीव ने आत्महत्या की या वह नशे की हालत में ट्रेनकी चपेट में आया, इसके बारे में पुलिस अभी किसीनतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने संजीव के शव कोपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद






