A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

मुरादाबाद में लापता युवक की लाश हाईवेकिनारे मिली: परिवार वाले बोले-मानसिकरूप से कमजोर था, 4 दिन से लापता था

मुरादाबाद में 4 दिन से लापता युवक एक युवक कीलाश हाईवे किनारे गेहूं के खेत में पड़ी मिली है। परिवारके लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप सेकमजोर था और 4 दिन पहले से लापता था। परिवार केलोगों ने मामले में पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है।घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गोविंदपुर कीहै। यहां हाईवे किनारे गुरुवार को एक युवक की डेडबॉडीपड़ी मिली। इससे लोगों में हुड़कंप मच गया। डेडबॉडीनूर इलाही मैरिज हॉल के पास गेहूं के खेत में पड़ी थी।पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर शवकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान आफसर अली पुत्रमशकूर अली निवासी सीकमपुर पांडे के खूप में हुई।

सूचना मिलते ही अफसर अली का परिवार रोताबिलखता मौके पर पहुंचा। सीकमपुर पांडेय निवासीसुल्तान ने बताया कि अफसर अली उसका चचरा भाईथा। उसने कहा कि अफसर मानसेक रूप से कमजोरथा। बचपन से उसकी यही स्थिति थी। सोमवार कोदोपहर से अफसर अली घर से गायब था। परिजन तबसे उसे ढूंढ रहे थे। लेकिन उसके बारे में कुछ सुराग नहीं

लगा।सीकमपुर पांडे के ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान ने कहाकि मृतक का परिवार और पूरा गांव इस मामले में कोईकार्रवाई नहीं चाहता है। ग्राम प्रधान ने कहा कि अफसरअली की मौत संभवत: ठंड लगने की व्जह से हुई है।बहरहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम केलिए भेजा है

Back to top button
error: Content is protected !!