
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर मुहांस के परिसर में पंच श्री 1008 हनुमान चालीसा पाठ 25 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया गया जा रहा है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि बजरंग बाल रामायण समाज कटनी के तत्वाधान और परम पूज्य त्यागी जी महाराज विलायत कला, डॉक्टर सुरेंद्र दास जी महाराज कटनी, परम पूज्य डॉक्टर रजनीश शास्त्री जी के पावन सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं कार्यक्रम स्थल पर अनुष्ठान सहित सारी सामग्री की व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा की गई है। बताया गया कि यह आयोजन प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक चलेगा और भंडारे के साथ आयोजन समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि जिनको भी हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेना हो वह पहले से अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन फार्म आयोजकों के पास उपलब्ध है यह पूर्णता निशुल्क होगा। आयोजन के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे व मंदिर के पंडा सरमन लाल पटेल होंगे। आयोजन को सफल बनाने की अपील पंडित अवधेश दुबे, संतोष पटेल, राजेश कंदेले, बिंजन श्रीवास, सुशील पाठक, हैप्पी अग्रवाल, मिल्लू लाल चक्रवर्ती, जगदीश अग्रवाल, विपिन जैन सहित ने की है।





