
*मेरा गांव मेरी धरोहर:-*
*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय से प्रशिक्षण लेकर बरेली लौटे राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर*
*-बोले 26 जनवरी 2026 को संपूर्ण भारत ग्राम सभा का होगा आयोजन*

बरेली। इंदिरा गांधी नेशनल कला केंद्र नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर पर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौटे पंचायती राज के मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने बताया कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, पंजाब, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, लक्षद्वीप, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार सहित प्रत्येक राज्य से प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें उत्तर प्रदेश से अमित कुमार सिंह तोमर सहित कुल सात प्रतिभागी थे। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश से सात मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं जो पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से तीन तीन जनपद स्तरीय ट्रेनर तैयार करेंगे जो कि अपने अपने जनपद में पंचायत सचिव आदि को प्रशिक्षण देकर मेरा गांव मेरी धरोहर पोर्टल के माध्यम से कार्य होगा। मेरा गांव मेरी धरोहर के अंतर्गत ऐतिहासिक पहचान, एतिहासिक इमारतें, परंपराएं, ग्रामीण रीति रिवाज, मेला, लोक कला, गीत संगीत, पुराने इंडोर आउटडोर खेलकूद, हस्त निर्मित वस्तु, खिलाड़ी, प्रसिद्ध हस्तियां आदि दस्तावेजीकरण को लेकर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव विवेक अग्रवाल, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के सचिव विवेक भारद्वाज, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉक्टर सच्चिदानंद जोशी आदि नेशनल ट्रेनर द्वारा विस्तार पूर्वक विभिन्न सत्रों में चर्चा हुई। इसके साथ ही डिजिटल अभिलेख की तकनीकी जानकारी भी दी गई जो कि जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के दौरान सिखाई जाएगी। तदुपरांत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित कर पंचायत सचिव आदि को प्रशिक्षित कर ग्रामीणों में पीआरए ग्रामीण सहभागी आंकलन द्वारा जागरूक करते हुए मेरा गांव मेरी धरोहर अभियान को सफल बनाया जाएगा। उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली श्री महेंद्र सिंह जी के आदेशानुसार नई दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर राज्य प्रशिक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मेरा गांव मेरी धरोहर को सफल बनाने के लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह जी से वार्ता कर अभिवादन किया। श्री तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज पोर्टल की आईडी से पंचायत सचिव मेरा गांव मेरी धरोहर से संबंधित पीआरए ग्रामीण सहभागी आंकलन द्वारा 25 जनवरी से पूर्व निकाली गई जानकारी को फीड करेंगे और 26 जनवरी को सम्पूर्ण भारत ग्राम ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।









