

मिशन शक्ति की पहल से सुलझा पारिवारिक विवाद
कुरावली। मिशन शक्ति केंद्र, कोतवाली परिसर में शुक्रवार को रितु देवी (निवासी तरौली) ने अपने पति संजय बाबू के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट और घर से निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की। लगातार संवाद और समझाइश के बाद शनिवार को दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी भूल स्वीकार की और एक-दूसरे से माफी मांगते हुए आपसी सुलह कर ली। रितु देवी ने अपनी शिकायत वापस ले ली और दोनों पक्षों ने लिखित सुलहनामा प्रस्तुत कर मिशन शक्ति टीम और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का आभार जताया।
दोनों ने कहा कि यदि पुलिस इसी तरह संवेदनशीलता से मामलों का समाधान करती रही, तो आम लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।









