

मैहर
सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत मैहर यातायात पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
…इस शिविर का आयोजन यातायात प्रभारी विक्रम पाठक के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्र. आ. भारतेंदु सिंह परिहार की सक्रिय भूमिका रही। वहीं सिविल अस्पताल मैहर से डॉ. प्रीति त्रिपाठी एवं विकास कुमार शुक्ला द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई।
शिविर में भारी संख्या में वाहन चालकों ने पहुंचकर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कराया। इस दौरान चालकों को आंखों की नियमित जांच, सुरक्षित ड्राइविंग एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चलाते समय सही दृष्टि होना बेहद आवश्यक है। आंखों की कमजोरी के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में इस प्रकार के शिविर दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम के अंत में वाहन चालकों ने यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और इस पहल को सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मैहर ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें





