

धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर । धार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजोद थाना अंतर्गत बरमंडल में पडुनी मैदान अन्नपुर्णा चौराहे पर मोहनलाल जायसवाल की मोटर वाइंडिंग दुकान पर दिन में एक महिला ने दिनदहाड़े 5 एचपी पंप लक्ष्मी कंपनी मोटर चुरा ले जाने का प्रयास किया था। और उठाकर ले जाते हुए दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ा और डायल 112 बुलाकर थाने भेजा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।





