
मोतीचक कार्यालय में गणतंत्र का गौरव , बीडीओ-प्रमुख ने किया ध्वजारोहण

हाटा कुशीनगर, मोतीचक विकासखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) श्वेता मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहरते ही पूरा परिसर राष्ट्रगान की गूंज और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
समारोह में विकासखंड कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी आस्था और निष्ठा का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय परिसर को राष्ट्रीय ध्वज, बैनर और सजावटी सामग्री से सुसज्जित किया गया था, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया।

ध्वजारोहण के उपरांत बीडीओ श्वेता मिश्रा ने उपस्थित कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब सरकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि वह बिना भेदभाव के जनसेवा को सर्वोपरि रखे। बीडीओ ने यह भी कहा कि टीमवर्क और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए मोतीचक विकासखंड कार्यालय को जिले में उत्कृष्ट स्थान दिलाना प्राथमिक लक्ष्य है।

ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी से ही ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, विकास और सामाजिक दायित्वों पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने संविधान की मूल भावना—समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे—को आत्मसात करने का संदेश दिया। समारोह का समापन देशभक्ति नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच हुआ। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन मोतीचक विकासखंड में न केवल राष्ट्रीय पर्व का उत्सव बना, बल्कि विकास, सेवा और समर्पण के संकल्प को भी नई दिशा देने वाला साबित हुआ।







