
मोहम्मद अमान पत्रकर vande Bharat live tv news
बिल्हौर में गौकशी का सनसनीखेज मामला, पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज
बिल्हौर (कानपुर नगर)।
बिल्हौर कस्बे में सिंहवाहिनी मंदिर, कुटरा रोड के समीप बड़े पैमाने पर गौकशी का मामला सामने आने से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। आरोप है कि पुलिस की नाक के नीचे गौवंश के अवशेषों को कैमिकल डालकर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा था।
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गौरक्षा दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। तनाव को नियंत्रित करने के लिए ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज, चौकी इंचार्ज प्रेमवीर, हल्का इंचार्ज आफताब आलम तथा हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार शामिल हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने गौकशी से जुड़े मामले में आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो, मौके से मिले अवशेषों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।















