A2Z सभी खबर सभी जिले की

म्हारो कांई कसूर मूवी का भव्य प्रीमियर शो

म्हारो कांई कसूर मूवी का भव्य प्रीमियर शो

 

कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित फिल्म म्हारो कांई कसूर मूवी का भव्य प्रीमियर शो जयपुर के गैलक्सी सिनेमा में हुआ फिल्म से जुड़े सभी कलाकर निर्माता निर्दशक उपस्थित रहे फिल्म एक सामाजिक संदेश देती फिल्म देखने बाद सभी ने फिल्म की तारीफ़ करी और फिल्म अब कई अलग अलग जगह दिखाई जायगी और आने वाले समय पर ओटीटी पर भी रिलीज की जायगी फिल्म में दिखाया गया है एक परिवार कैसे लड़के की चाहत में लड़की के भ्रूण हत्या करता है फिर बाद में उन्हे अपनी गलतियां को अहसास होता है की संतान भगवान के ही देन है जो हो उसे स्वीकार करे और समाज में नारी का महत्व समझे भ्रूण हत्या पाप है
फिल्म में राजस्थान के कलाकारों ने अभिनय किया है जिसमे मुख्य कलाकर राहत कुरैशी,अलीशा सोनी, त्रीलोक नौलखा,रीता रोजार, संतोष सैनी,कैलाश सोनी,सिमरन आदि है फिल्म का संगीत रे रोजर ने दिया है
फिल्म के निर्माता निर्दशक त्रिलोक नौलखा है और कहानी पटकथा राहत कुरैशी ने लिखी है

Back to top button
error: Content is protected !!