
++++++ यशोधरानगर, नागपुर बुधवार 01 अक्टूबर 2025
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर के यशोधरानगर थानान्तर्गत कल मंगलवार को एक भयानक सड़क हो गई। जानकारी अनुसार यह दुर्घटना यशोधरानगर के राजीव गांधी पुल और ईंटा भट्टा चौक के मध्य हुई। एक तेज रफ्तार डंपर के पीछे के चक्के में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसके एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे ईलाज के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कलमना से ऑटोमोटिव चौक की ओर जा रहे जा रहा एक गिट्टी से भरा हुआ डंपर एकाएक मोटरसाइकिल के सामने आ गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार गजानन नगर हुड़केशवर निवासी बादल भक्तराज राउत और उसका एक साथी पारडी निवासी संदीप शेषराव धारपुरे, कोराड़ महालक्ष्मी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक से यह दुर्घटना घट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गलत साइड पर चल रहे थे। डंपर के पिछले चक्के के नीचे आ जाने से मोटरसाइकिल सवार बादल राउत की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ईलाज के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही यशोधरानगर क्षेत्र की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर डंपर को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।













