
रूदौली/अयोध्या
यादव विधायक के गढ में यादव परिवार का हो रहा उत्पीड़न
यूपी के इटावा में यादव ब्राह्मण कांड का मामला अभी शांत नहीं पड़ा
दूसरा एक और मामला यादव और ब्राह्मण के बीच का मामला प्रकाश में आ गया
यूपी के अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा के ऐथर गांव में दबंग ब्राह्मण द्वारा एक गरीब यादव परिवार के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया
पीड़ित सुरजीत कुमार यादव पुत्र शोभाराम ऐथर गांव के निवासी है! पीड़ित एक गरीब परिवार से और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है!
पीड़ित सुरजीत कुमार यादव की आवासीय भूमि
पर अजय कुमार पाठक पुत्र रघुवर शरन पाठक दबंगई व गुंड्डई के दम पर अवैध कब्जा कर रहे हैं पीड़ित सुरजीत कुमार यादव ने जब इसका विरोध किया दबंग अजय कुमार पाठक अपने बेटे शिवम पाठक और सत्यम पाठक धारदार हथियार फावड़ा व लाठी से लेस होकर लाठी वा धारदार हथियार लहराते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे







