

सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * शिरोमणि गुरु रविदास विश्वपीठ, जिला विदिशा के तत्वाधान में तृतीय अखिल भारतीय रविदास वंशीय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह अधिवेशन का आयोजन रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में आयोजित हुआ। इस आयोजन में नरयावली विधायक एवं महापीठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.प्रदीप लारिया शामिल हुए। इस अवसर पर सभी युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपने भावी जीवनसाथी के लिए परिचय दिया। समारोह में संतों सहित अतिथियों का भी सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा परिणाम बंधनन पुस्तक का विमोचन भी हुआ
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महामंत्री रविदास विश्व महापीठ अध्यक्ष आत्माराम परमार, प्रोफेसर विक्रमाजीत, बारेलाल अहिरवार, बृजेश्वर नीमी, श्रीमती सोनाबाई, रेवाराम अहिरवार , सुरजीत सिंह, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, मिहीलाल नपा अध्यक्ष मकरोनिया, अनिल चौधरी, गंगाराम ठेकेदार, चंदन सिंह चौधरी, कैलाश चंद्रवंशी, मोहन मांडरे, राम चरण सूर्यवंशी, जितेंद्र अहिरवार सहित रविदास वंशीय समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्यजन उपस्थित रहें।






