
शोहरतगढ़। सिद्धार्थनगर जिले की 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बानगंगा, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त नाका दल द्वारा अवैध तरीके से भारत से नेपाल पिकअप से ले जा रहे 91 बोरी यूरिया को किया जब्त I संयुक्त टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि सीमा स्तंभ संख्या 557 के समीप से उर्बरक की तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी बानगंगा, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 557 के लिए रवाना हुए और कुछ समय पश्चात देखा कि एक चार पहिया वाहन भारत नेपाल सीमा की तरफ आ रही है I संदेह के आधार पर जवानों द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो नाक दल को देखते ही गाड़ी में बैठा चालक वाहन को छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गया I नाका दल द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमे 57 बोरी यूरिया और पास की ही झाड़ियो में छुपकर रखा 34 बोरी यूरिया कुल 91 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I तत्पश्चात, संयुक्त नाका दल द्वारा पिकअप और 91 बोरी यूरिया को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत पुलिस थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।























