
सीतापुर उ.प्र.— एमडीएमएलईएच चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य जाग्रति केंद्र पर रविवार को डा.काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस पर डा.आर.के.यादव के व्दारा एक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति पंजीकृत आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.बिनोद वर्मा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. मुनीश मल्होत्रा व डा.के.के.मिश्र वरिष्ठ चिकित्सक लखनऊ रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत सीतापुर लहरपुर कसरैला मार्ग पर स्थित एमडीएमएलईएच चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य जाग्रति केंद्र पर रविवार को डा.आर.के.यादव एमडीई होम्यो (मेडिसिन)के व्दारा डा.काउंट सीजर मैटी के 217वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति पंजीकृत आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.बिनोद वर्मा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजी. मुनीश मल्होत्रा तथा डा.के.के.यादव एमडीई होम्योपैथिक मेडिसिन मौजूद रहे।समारोह में सर्व प्रथम डा.काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर IBPNEWS LIVE व पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के उत्तर प्रदेश प्रदेश संरक्षण प्रताप तिवारी प्रदेश सचिव मोहित सिंह, डॉक्टर ब्रजेश सिंह, विश्वदीप चौधरी, डॉ ओम, डॉक्टर निर्मल, डॉक्टर पंकज, पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति से सीतापुर जिला उपाध्यक्ष अवधेश जायसवाल, साहिल, आकाश कुमार तथा काफी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।











