

+++++ मंगलवार 23 सितंबर 2025 +++++++++
योगी अरविंद नगर, नागपुर-: कल 22 सितंबर सोमवार को घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। पूरे देशभर में नवरात्र का यह पावन पर्व श्रद्धा भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है । नागपुर मे भी नवरात्र भक्तिभाव के मनाया जा रहा है। योगी अरविंद नगर यशोधरानगर नागपुर मे भी नवरात्र का पर उत्साहपूर्ण भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। [/video]



