A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजकीय बालिका हाई स्कूल पिंडारी में विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति का द्वि-दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दिनांक 03 एवं 04 अक्टूबर 2025 को राजकीय बालिका हाई स्कूल, पिंडारी (कोन-सोनभद्र) में विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति (एस.एम.डी.सी.) के सदस्यों का द्वि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में पिंडारी संकुल विद्यालय के साथ-साथ राजकीय बालिका हाई स्कूल चननी, राजकीय हाई स्कूल चकरिया एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के पंजीकरण एवं परिचय सत्र से हुई, जिसके पश्चात प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान एस.एम.डी.सी. गठन, समिति की भूमिका, वित्तीय अभिलेखों का संधारण, क्रय प्रक्रिया, सामुदायिक अभिप्रेरण, विभिन्न विभागों से समन्वय एवं विद्यालय विकास योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई।

जनपद स्तरीय कुशल प्रशिक्षक श्री अमर सिंह, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल बेलहत्थी तथा श्री अनिल कुमार पासवान, प्रवक्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ और प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!