
सीकर/फतेहपुर. हेतमसर गांव के शहीद मोहम्मद यूसुफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में चयन हुआ है। 17 आयु वर्ग में अरमान व तंजूम तथा 19 आयु वर्ग में सारिका और सोफिया का राज्य स्तर प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। प्रधानाचार्य राजकुमार महीचा ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता माणक चौक जयपुर में आयोजित की जा रही है जिसमें कोच मुराद अली के साथ चारों खिलाड़ी भाग लेंगे। उपप्राचार्य प्रेम प्रकाश दायमा व समस्त स्टाफ सदस्य व ग्रामीणों ने चारों खिलाड़ियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर खुशी जाहिर की।





