
सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देनी वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा
जयपुर। राजस्थान की कला संस्कृति और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित अवॉर्ड शो राजस्थान इंपैक्ट एंड फेम अवार्ड शो (रिफा) का भव्य आयोजन 21दिसंबर 2025 को कालवाड़ रोड गोकुलपुरा स्थिति शांति बाग रिसॉर्ट में किया जाएगा अवॉर्ड शो के संबंध में 17 दिसंबर को शांति बाग रिसॉर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,इस दौरान जयपुर के कई बड़े चैनल के पत्रकार साथी मौजूद रहे इवेंट के आयोजक नरेंद्र सामोता, एसपी जोधा, पायल कुम्भज ओर आयोजन टीम ने बताया कि 21 दिसंबर को सांय 5 बजे से होने वाले अवॉर्ड शो में कला जगत के कई सितारे ओर इन्फ्लूएंसर्स के साथ जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान रखने वाले प्रबुद्धजन उपस्थित होंगे आयोजन टीम ने बताया कि अवार्ड शो में फिल्म,संगीत,मीडिया,फैशन,समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड समारोह में मरु कोकिला सीमा मिश्रा,छोटू सिंह जी रावणा, विकल्प मेहता बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय,पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित शहर के कई प्रबुद्धजन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन टीम ने अवार्ड शो का पोस्टर लॉन्च किया गया इस अवसर पर आयोजन टीम से नरेंद्र सामोता, एसपी जोधा, पायल कुम्भज,किरण कंवर,एंडी स्टूडियो से नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।





