
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जून को विश्नोई समाज के सबसे बड़े तिरथ स्थल जम्बा से काई कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आयेंगे फलोदी जिले के जम्बा ग्राम में जिसको लेकर प्रशासन ने पुरी तरह से तैयारी कर रहे हैं विश्नोई समाज के महंत आनंद प्रकाश ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार समाज द्वारा फलोदी जिले के सबसे बड़े तिरथ स्थल को पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले समय में आगे बढ़ने को लेकर बड़े प्रोजेक्ट की जरूरत बताई गई है
विशनोई समाज को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जम्बा दोहरे को लेकर मुख्यमंत्री से है बड़ी उम्मीद
विश्नोई समाज के संत महात्मा एवं नेताओं का मानना है कि राजस्थान में भाजपा के पेहेले मुख्यमंत्री हैं जो पहली बार जम्बा आ रहें हैं तथा समाज को कई तोहफे दे सकते हैं वहीं संत समाज ने जम्बा में सबसे बड़ी जरूरत जम्भ सरोवर के जिणोदार एवं महिला स्नान घर एवं घाट निर्माण कार्य कि बताईं गईं हैं जो पुरी करने की संभावना जताई जा रही है
राजस्थान सरकार में फलोदी जिले में पहली बार कोई मुख्यमंत्री हैं जो किसी योजना कि शुरुआत कर रहे हैं
फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बताया कि 20 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फलोदी धारा में पधार रहे हैं में विधायक होने के नाते पर सभी जिले एवं प्रदेश वासियों से विनम्र अपील करते हैं कि दिनांक 20/6/2025 ज्यादा से ज्यादा संख्या में जम्बा आकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मान सम्मान बढ़ाये
वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी
खबर देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599






