
सीकर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकर हर वर्ग के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास के साथ ही गुडगर्वेन्स के संकल्पों को साकार करने के लिए इस बार राजस्थान दिवस 30 मार्च 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा वृहद स्तर पर मना रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों से राजस्थान दिवस के सभी आयोजनों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता निभाने का आव्हान करते हुए कहा कि विकसित राजस्थान बनाने के लिए आत्मीय सहभागिता और समर्पण भाव से आगे आएं।
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत मंगलवार को महिला सम्मेलन का राज्य स्तरीय समारोह बाड़मेर में आयोजित किया गया, वहीं सीकर में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किस्त की डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की शुरुआत की। इसके साथ ही टेक होम राशन, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी कैडर योजना और एक सौ करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन राशि स्वयं सहायता समूहों को वितरित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना की सीकर जिले की लाभार्थी मोनिका गुर्जर से संवाद किया। बातचीत के दौरान मोनिका गुर्जर ने बताया कि उन्हें योजना की पहली किस्त बेटी के जन्म के बाद प्राप्त हो चुकी है और वह अपनी बेटी को भारतीय सेना में भेजना चाहती हैं।
कार्यक्रम में अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा सुप्यार देवी, रंजना देवी , अनिता, मीनू सैनी, समीरा बानों, नंदू कंवर, इन्दु कंवर, किरण देवी, निर्मला देवी, आशा देवी को इण्डक्शन कुक कीट वितरित किये गये साथ ही 10 बालिकाओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रतन कुमार स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, एसीएम कल्पना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक महरिया, उपनिदेशक (महिला अधिकारिता) राजेंद्र चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुमन पारीक, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और लाडो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।