
- राजस्थान में सीजन की पहली महावट बुधवार को 1 जनवरी को देख ने को मिल सकती हैं। बुधवार को बीकानेर जैसलमेर फलोदी गंगानगर के क्षेत्र में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
- 1 जनवरी से प्रदेश में घना कोहरा का दौर चालू है जो 2/3 दिन लगातार रहेगा। 1 जनवरी को 18 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है।






