उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन से पूर्व कपिलवस्तु विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी ने पुलिस अधिकारियों संग किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दी आवश्यक दिशा-निर्देश

जनपद सिद्धार्थनगर में आगामी 10 नवंबर 2025 को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आगमन प्रस्तावित है। राज्यपाल महोदया का यह दौरा कपिलवस्तु विश्वविद्यालय, थाना कपिलवस्तु क्षेत्र में निर्धारित किया गया है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम की दृष्टि से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं सक्रिय दिखाई दे रहा है।

 

राज्यपाल के आगमन से पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी ने दिनांक 8 नवंबर 2025 को कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय परिसर सहित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, हेलिपैड, वीआईपी आगमन मार्ग, एवं भीड़ नियंत्रण से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

 

डीआईजी बस्ती ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्यपाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश द्वारों पर चेकिंग व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की भी जांच की।

 

इसी क्रम में डीआईजी बस्ती द्वारा थाना कपिलवस्तु का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना रिकॉर्ड, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, आम्रकक्ष, एवं अन्य शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री प्रशांत कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर श्री विश्वजीत सौर्यान, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री बृजेश कुमार वर्मा, तथा थाना प्रभारी कपिलवस्तु समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

निरीक्षण के उपरांत डीआईजी बस्ती ने कहा कि “राज्यपाल महोदया के आगमन को देखते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं तथा सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण कर लें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

 

📅 तारीख: 09 नवंबर 2025

✍️ रिपोर्टर: बिनय कुमार

📍 स्थान: सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

Back to top button
error: Content is protected !!