उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में की समीक्षा बैठक, 10 वर्षीय विज़न प्लान पर हुई विस्तृत चर्चा

सिद्धार्थनगर

 

बैठक के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधानात्मक एवं प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और शोध कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 10 वर्षीय विज़न प्लान (Vision Plan) पर भी गहन चर्चा की गई। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान, कौशल विकास, सामाजिक सहभागिता एवं तकनीकी उन्नयन के क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए।

 

उन्होंने कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि संस्थान को भविष्य की शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया जाए, ताकि यह पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र बन सके।

 

राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय तभी प्रगति करेगा जब सभी अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर भी बल दिया।

 

बैठक में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, पुलिस अधीक्षक, कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन एवं अन्य अधिकारीगण उ

पस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!