A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

रामनगर डोमरी घाट गंगा में चंदौली जलीलपुर के दो किशोर की डूबने से मौत, एक को बचाया गया, तीनों किशोर घर से बिना बताए गए थे घाट पर...

रामनगर डोमरी घाट गंगा में चंदौली जलीलपुर के दो किशोर की डूबने से मौत, एक को बचाया गया, तीनों किशोर घर से बिना बताए गए थे घाट पर...

रामनगर डोमरी घाट गंगा में चंदौली जलीलपुर के दो किशोर की डूबने से मौत, एक को बचाया गया, तीनों किशोर घर से बिना बताए गए थे घाट पर

चन्दौली

वाराणसी, रामनगर। डोमरी (सूजाबाद) में दोपहर गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि एक को नाविकों ने बचा लिया। तीनों चंदौली के जलीलपुर (मुगलसराय) के रहने वाले थे। रामनगर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

 

जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के फिरोज आलम का 14 वर्षीय बेटा अमान, निजाम का 17 वर्षीय पुत्र इस्माइल उर्फ जानू और शमीम के 12 वर्षीय पुत्र आतिफ मित्र थे। अमान मढ़िया स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। जबकि इस्माइल पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का छात्र था। आतिफ पढ़ता नहीं है। रोजाना की भांति गुरुवार की सुबह अमान घर से स्कूल के लिए निकला।

 

स्कूल से परीक्षा देकर घर नहीं गया। घर के बगल में एक दुकान पर अपना बैग रखकर इस्माइल और आतिफ के साथ साइकिल से गंगा नहाने डोमरी गया। नहाते समय तीनों डूबने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। नाविक भागकर पहुंचे और आतिफ को बचा लिया लेकिन इस्माइल एवं अमान डूब गए।

शोर मचाने और पुलिस को सूचना देने से मौके पर रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद दोनों के शव मिला। पुलिस ने शव पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। तलाश के दौरान दोनों के परिजन मौके पर मौजूद रहे। शव मिलते ही घरवाले चीत्कार कर रोने बिलखने लगे।

Back to top button
error: Content is protected !!