

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * रायकवार माझी विकास महासभा की बैठक मकरोनिया में आयोजित की गई। बैठक में समाज के युवाओं को संगठित करने, उन्हें सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से जोड़ने तथा समाज के समग्र विकास पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार रायकवार ने कहा कि समाज का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, जिससे सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने इतिहास और पहचान को समझें तथा उसी आधार पर समाज को नई दिशा देने में योगदान दें। देवेंद्र रायकवार ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही राजनीति के माध्यम से अपनी पहचान बनाकर समाज के हित में कार्य करने की जरूरत है। वहीं धमेंद्र रायकवार ने सभी समाजजनों से बैठकों में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।बैठक के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर रायकवार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर रैकवार, जगबहादुर रैकवार, राजू कंट्रोल, मनमोहन रैकवार, देवेंद्र रैकवार, धमेंद्र रैकवार, सुरेश रैकवार बजरिया, राजकुमार रैकवार दादा मकरोनिया, जितेंद्र रैकवार मकरोनिया, रामकुमार रैकवार (कर्रापुर), संजय रैकवार, राहुल रैकवार, अमन रैकवार, संदीप रैकवार, नारायण रैकवार, जेलर साहब, मुरारी रैकवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।यह जानकारी महासभा के मीडिया प्रभारी विनोद रायकवार द्वारा दी गई।










