A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीरायपुर

रायपुर/बालोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरुर ने स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता में मिशाल कायम की

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरुर ने स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता में मिशाल कायम की

Vande bharat live tv. News
Crime repoter Irfankhan
जिला बालोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर ने स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता में मिसाल कायम की।

जिले के अंतिम छोर में स्थित पुरूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर ने हमेशा से ही केंद्र व राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित योजना का क्रियान्वयन धरातल पर करते आ रहे हे है जिसके परिणाम आज वर्तमान में देखने मिला ।
चूंकि चिकित्सक केवल पेशे से होना मायने नहीं रखता ये एक ऐसा पद है जिसे आमजन भगवान के बाद इन्हें ही मानते हैं कुछ ऐसा ही पुरूर के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ RMA (ग्रामीण सहायक स्वास्थ्य अधिकारी) एवं समस्त अस्पताल के स्टाफ के सेवा का परिणाम है के आज दिनांक 5 12 2025 शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोद के टीम द्वारा
कायाकल्प असेसमेंट किया गया
इस असेसमेंट शुरुआत केंद्र शासन के द्वारा गांधी जयंती के शुभावसर में 2अक्टूबर 2014 को स्वच्छता भारत अभियान के तहत किया गया।।
जिसमें केंद्र के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के प्रतिनिधि टीम द्वारा राज्य के जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है।
यह केंद्रीय जांच टीम की शुरुआत 15 मई 2015 से हुई
टीम का कार्य स्वास्थ्य संस्था में 8मानकों में परखा जाता है
इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल,आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराना,संस्था में साफ सफाई,संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना है।।
और ऐसे स्वास्थ्य संस्था को मान्यता देना जो स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण के मानकों के प्रोटोकॉल में खरा उतरते है।
और इसी की बानगी देखने को मिली वरिष्ठ खंड चिकित्सा अधिकारी गुरूर सुनील भारती जी के मार्गदर्शन में पुरूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख ग्रामीण सहायक चिकित्सक डॉ कमल किशोर सिन्हा के नेतृत्व में जिन्होंने प्रारंभ से पद ग्रहण करते ही पुरूर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी सेवा दे रहे हैं समर्पित भाव अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। एवं समस्त अस्पताल स्टाफ के कुशल व्यवहार का ही नतीजा है के आज इस संस्था को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय जांच टीम द्वारा NAQS (राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आश्वासन) दिल्ली द्वारा 2025 से 2028 तक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस खबर से आसपास के समस्त नागरिकों में हर्ष है ।
कायाकल्प असेसमेंट के दौरान स्टाफ नर्स अंशु नेताम,हेमवती नेताम,सोनल मसीह,कुसुम साहू,आशीष पाल,फार्मासिस्ट राजकुमार साहू,मुरलीधर,अभिषेक ठाकुर, लैब टेक्नीशियन महेश सिन्हा,आया यशोमती आदि उपस्थित थे।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEF VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARH....CO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!