
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार,
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम 22 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक शासकीय हाई स्कूल तलवाड़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ज्ञानपुरा (तिरला) में संपन्न हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा के महत्व, लैंगिक समानता तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान वक्ताओं द्वारा बालिका शिक्षा का महत्व, बाल विवाह के दुष्परिणाम, लैंगिक भेदभाव से मुक्ति तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने एवं समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी को बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु संकल्प भी दिलाया गया। तीन दिवसीय यह जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हु
आ।










