
+++++++ नागपुर बुधवार 01 अक्टूबर 2025 ++++++++
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 02 अक्टूबर गुरूवार को नागपुर शहर के रेशमबाग मैदान में विजयादशमी दशहरा और संघ का शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस इस कार्यक्रम को देखते हुए कल गुरूवार 02 अक्टूबर को नागपुर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। रेशमबाग मैदान में होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस आयोजन मे वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित संघ के 25 से 30हजार स्वयंसेवकों की उपस्थिति की संभावना है। इस वजह से नागपुर यातायात पुलिस ने कल सुबह 06बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात के मार्ग परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार भंडारारोड के जगनाड़े चौक से आने वाले यातायात वाहनों को ग्रेटनाग रोड, अप्सरा चौक, बैद्यनाथ चौक, तुकड़ोजी पुतला चौक, मेडिकल चौक, के रास्ते होते हुए डायवर्ट किया गया है। उमरेड रोड के सकरदरा चौक, अशोक चौक, से आने वाले यातायात वाहनों को भांडे प्लांट चौक, छोटा ताजबाग, तुकड़ो जी पुतला चौक, मेडिकल के रास्ते होते हुए डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार से सरदार पटेल चौक से वैद्यनाथ चौक, तुकड़ोजी पुतला चौक, छोटा ताजबाग, भांडे प्लांट चौक, जगनाड़े चौक होते हुए यातायात डायवर्ट किया गया। नागपुर शहर यातायात पुलिस ने समस्त वाहन चालकों यह अपील की है कि इस अधिसूचना का पालन करते हुए यातायात असुविधा से बचें और यातायात मे सहयोग करें।














