
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP. 
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय में शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास, धूमधाम व भक्तिभाव के साथ उत्सवी माहौल में मनाया गया। नगर के एतिहासिक दशहरा चल समारोह में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे व डीजे के साथ मां जगदम्बा को नम आंखों से बिदाई दी और कल्याण की कामना की। रात्रि आठ बजे प्रारंभ हुआ दशहरा चल समारोह करीब चार घंटे बाद रात्रि बारह बजे विसर्जन घाट पहुंचा जहां देर रात तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। वहीं गोल बाजार परिसर में चल रहे रामलीला में परंपरानुसार रावण के पुतले का दहन किया गया। 
11 प्रतिमाएं हुईं चल समारोह में शामिल
रीठी नगर के एतिहासिक दशहरा चल समारोह में नगर में स्थापित की गई मातारानी की लगभग ग्यारह प्रतिमाएं शामिल हुईं। हालांकि बारिश ने क्रमशः चल समारोह में व्यवधान उत्पन्न किया लेकिन उत्साह के आगे बारिश भी फीकी पड़ गई। जिसमें खेर माई दुर्गोत्सव समिति, गल्ला मंडी दुर्गोत्सव समिति, गोल बाजार दुर्गा पूजा समिति, बस स्टैंड दुर्गोत्सव समिति, पटेल मोहल्ला, आजाद चौक, चौधरी मोहल्ला, रेलवे स्टेशन, हाई स्कूल के समीप शिव नगर, राय दूध डेयरी, सिंघैया मोहल्ला की भव्य झांकियां चल समारोह में शामिल हुईं और वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखा।
निकलीं खप्पर वाली महाकाली
दशहरा चल समारोह के एक दिन पूर्व बुधवार को रीठी में भव्य जवारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। बताया गया कि शारदेय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर नगर के साहू मोहल्ला में स्थित बड़े दिवाले में परंपरानुसार बड़ी संख्या में जवारा बोए गए थे। जिनका भव्य विसर्जन जुलूस बुधवार को निकाला गया। जवारा जुलूस में खप्पर की आग के साथ भक्तों के बीच नृत्य करती मां काली विषेश आकर्षण का केंद्र रहीं। आस्था के प्रतीक जवारो को बैंड-बाजे के साथ रीठी सिंघैया तालाब में विसर्जन किया गया।
चाक-चौबंद रहीं प्रशासनिक व्यवस्थाएं
गौरतलब है कि रीठी का दशहरा क्षेत्र का एतिहासिक एवं भव्य दशहरा है। यहां दशहरा चल समारोह देखने हजारों लोगों का हुजूम उमड़ता है। जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। विसर्जन घाट सहित समूचे चल समारोह में स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस के दौरान भारी वाहनों पर भी रोक लगाकर रखी गई थी। गुरुवार को रीठी नगर का एतिहासिक दशहरा चल समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसके गोल बाजार रामलीला कमेटी द्वारा मंच से स्थानीय प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रात भर जमीं रही भीड़
रीठी नगर के एतिहासिक दशहरा के पावन मौके पर जगह-जगह दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। देखा गया कि बाहर से आई जनता-जनार्दन के मनोरंजन के लिए आयोजित कार्यक्रमों में पूरी रात लोगों की भीड़ जमा रही। बस स्टैंड दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आरकेस्ट्रा, देवी गीत, भटवा बाइपास में आरकेस्ट्रा, गोल बाजार परिसर में रामलीला का मंचन, गल्ला मंडी दुर्गा पूजा समिति द्वारा लोकगीत का आयोजन कराया गया। जहां सुबह तक लोगों की भीड़ जमा रही।





