
रीवा IG ने किया थानों का वार्षिक निरीक्षण : थानों में पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं, नशे पर कार्यवाही के दिए निर्देश ?

शहर के अमहिया थाने से शुरू हुआ वार्षिक निरीक्षण, सिरमौर एसडीओपी कार्यालय सहित सिरमौर थाना व बैकुंठपुर थाने का भी किया निरीक्षण |
पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने सबसे पहले थाने के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की.उन्होंने लंबित मामलों (पेंडिंग केस), शिकायत रजिस्टरों, और मालखानों (स्टोररूम) के रखरखाव को बारीकी से परखा.उन्होंने निर्देश दिए कि मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न हो और फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए.





