
कठूमर उपखंड के गांव रेट में मसरी की तरफ जाने वाला रास्ता आज एककीचड़ नाला हुआ है जिसमें नौहवार राधा कृष्ण मंदिर के पास मंदिर जाने वाली महिलाएं। एवं स्कूल के बच्चे प्रतिदिन निकलने से पूर्व ईश्वर से सुरक्षित निकलने की प्रार्थना करते हैं के बुजुर्ग एवं ग्रामीण महिलाओं के गिरकर हाथ पैर में चोट लग चुकी है आप को बता दें गांव के लोगों ने बताया कि ये रास्ता राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते इस हालत में है जिससे जन साधारण का आवागमन बहुत संकट में है और स्थानीय पंच सरपंच एवं शासन प्रशासन का ध्यान इस और कतई नहीं है इस जल भराव का मुख्य कारण सी सी रोड की दोनों और की नाली बंद होने से आगे। पोखर में नहीं पहुंच पा रहा है और सीमेंटेड रोड पर गहरे खड्डों में पानी भरा होने से आए दिन मोटर साइकल एवं पैदल जन साधारण के साथ गिरने के मामले सामने आ रहे हैं परन्तु कमाल के।बात ये है कि राजनीतिक। मतभेद एवं आपसी प्रतिस्पर्धा इस रास्ते के लिए बहुत बड़ी। रुकावट बन गया है