
++वंदेभारतलाइवटीव न्युज, 15 सितंबर मंगलवार 2025 +++
नागपुर-: भारतीय रेलवे द्वारा 01 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन टिकिट बुकिंग प्रणाली में बदलाव किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने कहा कि अब तत्काल टिकट बुकिंग की तरह ही सामान्य रिजर्वेशन टिकिट बुकिंग करते समय में भी ई आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार रेल मंत्रालय ने इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार आईआरसीटीसी बेवसाइट या एप्प पर सामान्य रिजर्वेशन खुलने के पहले पंद्रह मिनट में टिकिट बुकिंग करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य रहेगा। रेलवे के इस कदम से फर्जी आईडी, फर्जी एजेंटों की टिकिट बुकिंग कालाबाजारी और बॉटस की बुकिंग पर रोक लग सकती है। यदि आपका आईआरसीटीसी एकाउंट पहले से ही आधार से लिंक है तो इससे टिकिट बुकिंग आसान हो सकता है। इससे वेटिंग भी कम होगी और टिकिट भी जल्दी कन्फर्म भी होंगे। जानकारी के अनुसार रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआएस काउंटरों पर जनरल रिजर्वेशन टिकिट बुकिंग करने पुराना तरीका वही रहेगा। इसके साथ ही रेलवे के अधिकृत टिकिट एजेंट के लिए भी पहले दिन टिकिट बुकिंग पर दस मिनट की पाबंदी बिना किसी बदलाव के जारी रहेगी। रेलवे के नये नियमों का उद्देश्य यह है कि टिकिट बुकिंग का अवसर केवल असली जरूरतमंद यात्रियों को मिले और इसके फर्जीवाड़े को रोकना भी है। आधार वेरिफिकेशन से यह मालूम हो जायेगा कि टिकिट वही व्यक्ति बुक कर रहा है जिसका की आधार नंबर रजिस्टर्ड है। जानकारी के अनुसार पहले पंद्रह मिनट तक एसी और नॉन एसी दोनों श्रेणियों के लिए एजेंटों को टिकिट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई आईआरसीटीसी बेवसाइट या एप्प से टिकिट बुक कर रहे हैं तो पहले आधार नंबर को आईआरसीटीसी एकाउंट से लिंक करना जरूरी होगा। टिकिट बुक करते समय रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा यह ओटीपी डालने के बाद ही टिकिट बुकिंग चालू होगी। रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर से टिकिट बुक करने पर 01 अक्टूबर 2025 से आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। टिकिट काउंटर पर आधार वेरिफिकेशन ओटीपी के माध्यम से होगा। यदि किसी दूसरे के लिए टिकिट बुक कर रहे है तो फिर उस यात्री का आधार नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी जिसके लिए टिकिट बुक करेंगे। आईआरसीटीसी एकाउंट को आधार से लिंक करना-: आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेवसाइट या एप्प पर जाएं । अपने आईडी पासवर्ड के साथ लॉगिन करें । माई एकाउंट पेज पर ऑथेंटिकेट यूजर चुनें । फिर अपना आधार नंबर या वीआईडी नंबर डालें । सेंड ओटीपी पर क्लिक करें । अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। मोबाईल मे प्राप्त ओटीपी को डालकर सबमिट करेः । अब मोबाईल स्क्रीन पर आधार लिंक कन्फर्मशन मिल जायेगा। यदि आपको ट्रेन टिकिट बुक करते समय पर किसी प्रकार की कोई परेशानी आए जैसे कि ओटीपी ना आए या आधार लिंक न हो तो आप आईआरसीटीसी हेल्पलाइन नंबर ‘139, पर कॉल कर सकते हैं। अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन टिकिट काउंटर से से भी मदद ले सकते हैं । आधार जुड़ी किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर यहां हेल्पलाइन नंबर-1947, पर संपर्क कर बात कर सकते हैं। यह नियम 01 अक्टूबर से पूरे देशभर में सभी रेलवे जोन में लागू होंगे। पांच लोगो का टिकिट एकसाथ बुक करने पर सभी यात्रियों का आधार वेरिफिकेशन जरूरी नहीं होगा। आईआरसीटीसी बेवसाइट पर अधिकतम बारह यात्रियों का एकसाथ टिकिट बुक कर सकते हैं। एक पीएनआर में सभी बारह लोग आ सकते हैं।














