A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

रोजगार व मुआवजा की मांग पर प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर लाठीचार्ज, कई घायल……..

गेवरा खदान में हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया।

कोरबा-गेवरा :– रोजगार, और मुआवजा की मांग को लेकर आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ किसान सभा (अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध) के नेतृत्व में गेवरा खदान में हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिनमें किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंदोलन स्थल पर भारी पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। प्रदर्शन शांति से चल रहा था और इस बीच एसईसीएल अधिकारी वार्ता के लिए बुला रहे थे। तभी सीआईएसएफ के एक अधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारियों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किए जाने के बाद अचानक बल ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

लाठीचार्ज से मचे अफरातफरी के माहौल में कई लोगों को चोटें आईं। किसान सभा ने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!