
सीकर. रोडवेज बस में सफर कर रहे दंपती के बैग से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर बैग से जेवरात व नकदी की वारदात को अंजाम दिया। नागौर निवासी भगवती सिंह (52) ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ नागौर से जयपुर जा रहे थे। उनके साथ 4 लोग थे। वह शाम 4:45 बजे सीकर पहुंचे। सीकर से जयपुर जाने वाली बसों में काफी भीड़ थी। जिसके चलते वह बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते रहे। शाम 5:15 बजे उनकी पत्नी जयपुर जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गई। हम तीन लोग दूसरी बस में सवार हो गए। फिर उन्होंने अपनी पत्नी को उतारकर अपनी बस में बैठा लिया। भगवती की पत्नी के पास एक बैग था, जिसमें लाखों रुपए के सोने के जेवरात व 55 हजार की नकदी थी। पति-पत्नी ने जयपुर पहुंचकर बैग चेक किया तो बैग से नकदी व जेवरात चोरी हो चुके थे। चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर बैग से सामान निकाल लिया। जिसके बाद भगवती प्रसाद ने सीकर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई बीरबल सिंह कर रहे हैं।








