A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

रोडवेज बस में महिला का हार व जेवर गायब

ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार, 4.5 लाख बराम

रोडवेज बस में महिला का हार व जेवर गाय

गिरवां। थानाक्षेत्र के गांव पैगम्बर पुर निवासी वैष्णवी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे गांव पैगम्बरपुर जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुई। बस में बाबूलाल चौराहे से एक पुरुष व तीन महिलाएं पास में आकर बैठीं। महिलाएं तिंदवारा और पुरुष बडोखर में उतर गया। बैग को देखा तो जेवर सोने का हार, बेंदी, नथुनी, दो सोने की अंगूठी, चांदी की कमर पेटी व चूड़ियां गायब थीं।

ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार, 4.5 लाख बराम

बांदा। अलीगंज की रहने वाली अफरोज पत्नी आरिफ ने आरजेएस निधि प्राफिट लिमिटेड नामक कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी होने की शिकायत शहर कोतवाली में की थी, जिसपर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने नवाब टैंक अतर्रा रोड से ठगी के आरोपित शीबू पुत्र यूसुफ खान निवासी निम्नीपार और जासिम उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र जुनैद रहमान निवासी मर्दननाका को गिरफ्तार किया। 4.5 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित ठगी के बाद कार्यालय बन्द करके भाग गये थे।

 

तालाब में डूबने से मासूम की मौत

 

जसपुरा। कानपुर में सजेती थानाक्षेत्र के धरसवा गांव में ब्याही गुड़िया पत्नी प्रदीप अपने दो बेटे तीन साल से मायका जसपुरा के कुम्हारिया डेरा में पिता सरजू पास रह रही है। शुक्रवार शाम छोटा बेटा तीन वर्षीय अयांश पड़ोसी बच्चों के साथ गांव के ही जमुनिया तालाब के पास खेलने गया था। खेलने के दौरान पैर फिसलने से आयांश तालाब में गिर गया। इससे डूब गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया

शुभम त्रिपाठी

जिला प्रमुख बांदा

 

Back to top button
error: Content is protected !!